Wednesday, 4 September 2013

..न जाने अभी जाना कितनी दूर है.. ! ..और खुद को आजमाना कितनी दूर है.. !! ..बुरा वक्त आया सब छूटा किये मुझसे.. ! ..कोई मिले तो पूछू वक्त पुराना कितनी दूर है..!! ..न जाने अभी जाना कितनी दूर है.. ! ..और खुद को आजमाना कितनी दूर है.. !! ..मंजिले चल पङी मुझसे नाउम्मीद होकर.. ! ..रास्ते पूछने लगे ठिकाना कितनी दूर है.. !! ..दूर तक लफ्जो की भीङ है ! ..ढूंढ कर बता मुझे वीराना कितनी दूर है.. !! ..न जाने अभी जाना कितनी दूर है.. ! ..और खुद को आजमाना कितनी दूर है.. !!

No comments:

Post a Comment